(21) आंचलिक रचनाएँ किससे संबंधित होती हैं ?
(A) देश विशेष से
(B) लोक विशेष से
(C) क्षेत्र विशेष से
(D) जाति विशेष से
Answer- (C)
(22) निर्गुण भक्ति काव्य का प्रमुख कवि है ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) केशवदास
Answer- (C)
(23) 'श्रद्धा' किस कृति की नायिका है ?
(A) कामायनी
(B) कुरुक्षेत्र
(C) रामायण
(D) साकेत
Answer- (A)
(24) तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं न पान।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-
(A)रहीम
(B)कबीरदास
(C) रसखान
(D)बिहारी
Answer-(A)
(25) तरनि-तनूजा-तट तमाल तरुवर बहु छाए।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-
(A)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B)रामधारी सिंह दिनकर
(C)माखनलाल चतुर्वेदी
(D) राम नरेश त्रिपाठी
Answer- (A)
(26) बुँदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-
(A)सत्यनारायण पाण्डेय
(B)मैथलीशरण गुप्त
(C)सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) महादेवी वर्मा
Answer- (C)
(27) मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फ़ेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक।।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-
(A) सत्यनारायण पाण्डेय
(B)सोहन लाल द्विवेदी
(C)बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
(D) माखन लाल चतुर्वेदी
Answer- (D)
(28) दरवाजे से चंडालगढ़ी की तरफ नजर दौड़ाने पर एक अद्भुत दृश्य दिखाई देता था।- इस पंक्ति के रचनाकार हैं :
(A)राहुल सांकृत्यायन
(B)रामचन्द्र शुक्ल
(C)जवाहर लाल नेहरू
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Answer- (A)
(29) भूषण की कविता का प्रधान स्वर है-
(A) व्यंग्यात्मक
(B)प्रशस्तिपरक
(C)श्रृंगारिक
(D)कारुणिक
Answer- (B)
(30) अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता हैं-
(A) पुष्पदन्त
(B)शालिभद्र सूरि
(C)स्वयंभू
(D) हरिभद्र सूरि
Answer- (A)